Virat Kohli : An incredible journey of a cricket superstar, कोहली की विराट गाथा | वनइंडिया हिंदी

2017-12-30 1

Virat Kohli’s rise to the top of Indian cricket has been magical and inspirational. From a teenage prodigy to being the captain of world No. 1 Test side the journey has been long and worth celebrating. Starting from a humble background in a West Delhi colony, the journey towards greatness has begun on a right note. Having recently registered series wins in Tests, ODIs and T20Is as captain against England, Kohli chose to look back from where he started.,,In a recently shared video, which he says is his ‘life story’ Kohli gives his fans a glimpse of what he went through to achieve the adulation of a billion Indians. However hard the path may be, Kohli reveals he is ‘proud’ of it.

क्रिकेट की पिच से दुनिया को नाप देने की क्षमता रखने वाला एक क्रिकेटर जो क्रिकेट प्रेमियों को अपने खेल से जादूई मोह के धागे में बांध लिया है .उसे हम विराट कोहली के नाम से जानते हैं …वही विराट जो अद्भुत हैं, वही विराट जो असाधारण है, वही विराट जो अकल्पनीय हैं … यही कारण है कि क्रिकेट की दुनिया का ये सितारा आज एक ब्रांड का नाम है.. मुसीबत की घड़ी में दर्शकों के लिए तसल्ली का एक नाम बन चुके विराट कोहली मैदान पर जब तक बने रहते हैं . पहाड़ से भी सूई गिरा देने की ताकत को टीम इंडिया अपने भीतर समेटे मैदान पर डटी रहती है.कप्तान कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कमाल की कप्तानी करते हैं … तीनों फॉर्मेट में कमाल की बल्लेबाजी करते हैं .तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट को एन्जॉवय करते हैं … आंकड़ों की बाजीगरी से लेकर रिकॉर्ड बुक तक सबसे तेजी से कोहली के नाम की चर्चा होती है.विराट कोहली ने इंडियन क्रिकेट को एक रफ्तार दी है. सौरव गांगुली ने जिस क्रिकेट में जोश की चाभी भरी थी … उसे भुनाने का असल काम धोनी से होते हुए अब कोहली की कप्तानी में चल रही है...